अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उन्नाव रेप पीड़िता के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इस मौत की खबर से इंसानियत रो रही है। इस मामले में न्यायिक प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जाए। ऐसा नहीं होने पर लोगों का विश्वास कानून से उठ जाएगा।
अनुप्रिया पटेल शनिवार को आयोजित पार्टी की मासिक बैठक में शिकरत करने लखनऊ पहुंची थी। इसी बीच उन्हें पीड़िता के निधन की खबर मिली। जिसके बाद सहकारिता भवन सभागार में आयोजित बैठक की कार्यवाही मृतका को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दिया गया। अनुप्रिया पटेल के साथ ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल, कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, सांसद पकौड़ी लाल कोल, पार्टी के वरिष्ठ नेता राम सिंह पटेल,विवेक कुमार चौधरी ने श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। बिटिया को जिंदा जलाने के आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जल्द से जल्द न्यायिक प्रक्रिया पूरी करके अपराधियों को सख्त सजा दी जाए।
श्रधांजलि के बाद अनुप्रिया पटेल उन्नाव स्थित पीड़िता के घर गईं। परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने पार्टी की तरफ से एक लाख रुपए की नगद सहयोग राशि पीड़िता के पिता को सौंपी।