जरूरतमन्द तक मदद पहुंचाना पहली प्राथमिकता -सीडीओ
सचल राहत वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

April 21, 2020. Vivek kumar chaudhary . Basti


" alt="" aria-hidden="true" />



बस्ती।कोविड-19 वायरस से बचाव एवं जागरूकता हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में चल रहे, बस्ती फाइट्स कोरोना कोविड-19 अभियान के तहत मोबाइल वाहन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार लोगों को गमझे का प्रयोग, समय समय पर हाथों को धोने,साफ सफाई के प्रति सजग रहने,बुजुर्ग जन का विशेष ध्यान रखने आदि उद्देश्य को लेकर मोबाइल राहत वाहन को विकास भवन से सरनीत कौर ब्रोका (आईएएस) मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,कहा कि हर जरूरत मन्द तक सहायता पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है जिसका अनुपालन हरहाल में कराया जा रहा है।इससे पूर्व मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।सचल वाहन द्वारा आज वाल्टरगंज में जरूरत मन्दों के बीच खाद्य पदार्थ वितरित करते हुए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप,सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का सही  प्रयोग,सैनिटाइजेशन आदि के बारे में जागरूक किया गया।जागरूकता अभियान मेंआपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन,कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती,बेन्नी पॉल निदेशक दिशा का योगदान रहा।


" alt="" aria-hidden="true" />