दारुल उलूम बस्ती के मुफ़्ती मोहम्मद अहमद कासमी ने लोगों से स्वास्थ्य मोहकमे की हिदायत पर मुकम्मल अमल करने की अपील


बस्ती। दारुल उलूम बस्ती के मुफ़्ती मोहम्मद अहमद कासमी ने लोगों से स्वास्थ्य मोहकमे की हिदायत पर मुकम्मल अमल करने की अपील की है। घरों में रहें। किसी के लिए तकलीफ का सबब ना बनें। उन्होंने कहा की पैग़म्बर ने सेहत की हिफाज़त के लिए सभी एहतियाती तदबीर अपनानें की हिदायत फरमाई है। इस्लाम की बुनियादी हिदायत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। अल्लाह की नाराजगी से बचने के लिए किसी भी तरह के ज़ुल्म से बचे। पङोसी का खास खयाल रखे। लोगों को चाहिए की कोरोना बीमारी से मिल कर जंग जारी रखें, इसे मज़हबी रंग ना दिया जाए। यह मुसीबत पूरी दुनिया और सारी मानवता के लिए है। घर में रहकर इबादत करें और ज़्यादा से ज़्यादा सदका व खैरात करें।